ट्विटर फ़ेसबुक पर बंगाल सरकार व अन्य हैंडल से आ रही सूचनाओं पर वितरित किया राशन
आम सभा, हरिद्वार। लाॅकडाउन में गरीब, मजदूर वर्ग की मदद में जुटी बीइंग भगीरथ टीम का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को भी टीम के स्वयंसेवियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित व जरूरतमंदो को ट्विटर व फ़ेसबुक पर आ रही दिल्ली व बेंगॉल की सूचनाओं पर भी भोजन व राशन पहुँचाया। संयोजक शिखर पालिवाल ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली बंगाल व गुजरात सरकार के अधिकारिक हैंडल व अन्य समाजसेवीयों के माध्यम से लौकडाउन में फँसे उनके प्रदेशों के लोगों की सूचनाएँ प्राप्त हो रही है और बीइंग भगीरथ द्वारा समय पर उन्हें भोजन व राशन पहुँचाया जा रहा है।
टीम के सदस्यों द्वारा मध्य हरिद्वार, शिवालिक नगर, भूपतवाला व हरिपुर में अलग अलग रसोई का संचालन कर प्रतिदिन भोजन के दो हजार पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। प्रशासन व पुलिस की सूचना पर भी टीम के सदस्य भोजन वितरण का कार्य अपने संसाधनो से कर रहे हैं। इस दौरान टीम सदस्यों द्वारा स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ भोजन लेने आ रहे लोगों से भी इसका इसका पालन कराया जा रहा है।शुभम विश्नोई ने बताया कि टीम के सदस्य अपने वाहनों पर कालोनियों, झुग्गी झोंपड़ियों, सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
राहुल गुप्ता व अंकित शर्मा ने कहा कि बंद के कारण श्रमिक परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मदद मिलती रहे तो लाॅकडाउन का पालन अच्छे से हो सकेगा। ओम् शरण व आशु चैहान ने कहा कि जरूरतंदों तक भोजन व मदद पहुंचाने के इस कार्य में बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम के सभी सदस्य पूरी लगन के साथ सहयोग कर रहे हैं। लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन भी दिया जा रहा है। कुणाल धवन ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर भक्ति के समान होती है।
संकट की इस घड़ी में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। बीइंग भगीरथ का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। विनीत चैहान, संतोष साहू, विनोद, रजत जैन, सचिन गांधी, विपिन सैनी, अंकित शर्मा, राहुल गुप्ता, हितेश चैहान, कुणाल धवन, संदीप खन्ना, ओम पेंटर, शिवम् अरोड़ा, मोहित विश्नोई, विनोद कुमार, भूपेश पांडे, हन्नी सैनी, तन्मय, आशु चैहान, अनिकेत, सुशांत, आदित्य, मधु, चेतना, नीरज, आदि निरंतर सहयोग कर रहे हैं।