24 घंटे कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर : लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये निर्वाचन कार्य संपादन एवं जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्र.-123 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 2446204 रहेगा। इसके साथ ही वोटर हैल्पलाइन नम्बर 1950 भी रहेगा। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के संबंध में वोटर हैल्पलाइन नम्बर पर तथा निर्वाचन के संबंध में कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क कर सकता है। निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं मतदाता हैल्पलाइन नम्बर पर 24 घंटे में कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने कंट्रोल रूम के कार्य संपादन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। यह विभिन्न शिफ्टों में कंट्रोल रूम में काम करेंगे। जिसमें प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनजातीय कार्य विभाग के मंडल संयोजक आशुतोष शुक्ला, नगर निगम से सहायक ग्रेड-3 श्री विश्वनाथ मुसलगांवकर, भृत्य यूसुफ खान ड्यूटी पर रहेंगे।
दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एमपी इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन के कनिष्ठ यंत्री दिनेश जैन, नगर निगम सहायक ग्रेड-3 संतोष कालेकर, भृत्य अजय राजपूत रहेंगे। जबकि रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक जनजातीय कार्य विभाग के उपयंत्री के एस पारा, सहायक ग्रेड-3 रमेशच्रदं झा, भृत्य कपिल पाटे रहेंगे और रिजर्व दल में भी 6 लोगों को रखा गया है।