Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / बाल दिवस पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

बाल दिवस पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जवाहर बाल भवन में 14 नवंबर 2018 को ‘बाल दिवस’ बडे़ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 11.00 बजे से बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बालिकाओं के लिये जूनियर एवं सीनियर समूह में चेयर रेस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की लगभग 150 बालिकाओं ने भाग लिया, जूनियर समूह में कु. खुशी मालवीय प्रथम, कु. अंजली पाल द्वितीय एवं कु. शिवानी चौरसिया तृतीय स्थान पर रही। सीनियर समूह में कु. निशा पाल प्रथम, कु. संगीता राठौर द्वितीय एवं कु. जिया ठाकुर तृतीय स्थान पर रही।

वही दूसरी ओर 10 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिये जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 90 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चें बिना हाथ लगाये पहले जलेबी खाने का प्रयास करते नजर आये, जलेबी दौड़ बालिका समूह में कु. अंजली पाल प्रथम, कु. हेमलता नामदेव द्वितीय एवं कु. खुशी मालवीय तृतीय तथा बालक समूह में आदित्य औज्ञा प्रथम, प्रिंस गिरि द्वितीय व प्रमोद राजपूत तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता की श्रृंखला में बालकों के लिये जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में आयोजित स्लो साइकल रेस में विभिन्न स्कूलों के लगभग 80 बच्चों ने भाग लियो। बच्चे संतुलन बनाकर आखिर तक अपनी साइकल को स्थिर रखने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें जूनियर गु्रप में लक्की राजपूत प्रथम, अक्षत यति द्वितीय एवं विपुल नाठे तृतीय तथा सीनियर गु्रप में मानस पटेल प्रथम, सचिन निमोरे द्वितीय एवं निकेश गायकवाड़ तृतीय स्थान पर रहे।

खेलकूद प्रतियोगिताआंे के अंत में बालक-बालिकाओं के लिये स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालकों के सब जूनियर ग्रुप में अभिरूप प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय एवं दिव्याशं मरावी तृतीय, जूनियर गु्रप में हरि वरन प्रथम, राघव त्रिपाठी द्वितीय एवं सोहम भायरे तृतीय तथा सीनियर गु्रप में दिव्यांश बिरौले प्रथम, मानस गर्ग द्वितीय व आकाश कठैत तृतीय एवं बालिकाओं में कु. अनन्या महेश्वरी प्रथम, कु. कनक द्वितीय व कु. दीपिका तोमर तृतीय स्थान पर रही।

बाल दिवस की संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत भारतीय परम्परा अनुसार दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, इसके पश्चात आवासीय संस्कृत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ‘‘जय गणेश जय गणेश जय गणेश त्राही माम’’गणेश स्तुति एवं स्वागत गीत स्वागतम सुस्वागतम की प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात आधुनिक संगीत प्रभाग की कु. तान्या शर्मा ने अपने गायन में यमन राग में छोटा ख्याल ‘सुगम रूप सुहावे सलोने माई’ एवं आधुनिक संगीत प्रभाग के विवेक तिवारी ने हारमोनियम, ढोलक पर गौरव, सौरभ पटेल एवं आयुष सोनार ने तबला वादन की प्रस्तुति दी गई। फिर आवासीय संस्कृत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा दुर्गा नृत्य, श्री राम स्तुति एवं संस्कृत गीत ‘मम देशांे भारतम्, मम भाषा संस्कृतम् की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात आधुनिक संगीत प्रभाग के प्रभारी विजय सप्रे के निर्देशन में बच्चों द्वारा ‘तू माने या न माने दिलदारा’ कब्बाली की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। फिर नृत्य प्रभाग के बच्चों द्वारा श्रीमती संघमित्रा तायवाडे़ के निर्देशन में तैयार दीप नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के अंत में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।

जवाहर बाल भवन के संचालक डॉ. उमाशंकर नगायच ने बताया कि बाल दिवस बच्चों का त्यौहार है और हम बच्चों के साथ मिलकर प्रति वर्ष इसे बडे़ उत्साह के साथ मनाते है। क्योंकि बच्चे देश की सफलता और विकास की कुंजी है और हर किसी को प्यारे होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)