आम सभा, भोपाल : लॉक डाउन 4.0 में शासन द्वारा दी गई सशर्त रियायतों एवं छूट संबंधी जानकारी कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा दी गई। भोपालवासियों से अपील शासन द्वारा रियासत दी हैं। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने एवं एसओपी का पालन करें। कलेक्टर ने कहा की शासन द्वारा कई तरह की सुविधा दी गई है लेकिन राजधानी में सुबह 7 से श्याम 7 तक यह सुविधा रहेंगे।
ग्रीन जोन में दुकाने खोलने की अनुमति है, लेकिन समय पर ही दुकाने खोलने की अनुमति है। आवश्यक सामग्री की दुकान खुली रहेगी कुछ अन्य दुकानें भी खुले रहेंगे जैसा रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान खुलेंगे लेकिन वहां पर बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं है सिर्फ होम डिलीवरी या फिर काउंटर से तत्काल लेकर जाने की अनुमति है, साथ ही कुछ ऑटो पार्ट्स की शॉप को अनुमति मिली है।