आम सभा, भोपाल : गेंहू उपार्जन केंद्रो पर चल रही खरीदी की व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने हेतु कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने साइलो बैग ग्राम शुक्ला का निरीक्षण किया गया। श्री पिथौड़े ने निर्देशित किया कि जिन किसानो को मैसेज प्राप्त हो गए हैं उनकी तुलाई समय पर की जाए तथा साइलो बैग पर प्रातः 7 से रात्रि 12 बजे तक आने वाली लगभग 400 ट्रालियों के समस्त किसानों की नंबरिंग कर टोकन सिस्टम लागू किया जाए जिससे उन्हें असुविधा न हो। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित गेहूं का सभी बैंकों द्वारा समय पर कृषको को राशि का भुगतान किया जाए।
उन्होंने कहा गर्मी के मौसम के मद्देनजर किसानों को उपार्जन केंद्रों पर शेड, पेयजल व फल, स्वल्पाहार आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। किसी भी किसान को मौसम के कारण या उपार्जन के दौरान कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम- शुक्ला स्थित साइलो बैग की कुल 50 हज़ार मेट्रिक टन गेहूं खरीदी की क्षमता है,। जिसमे से लगभग 40 हज़ार मेट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है ।भोपाल जिले में 63 गेहूं उपार्जन केंद्रों में गेंहू खरीदी हेतु कुल 32 हज़ार 858 किसान पंजीकृत है ,जिसमें से लगभग 27 हज़ार 285 किसानों से अभी तक 2 लाख 51 हज़ार 190 मेट्रिक टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है तथा 89 प्रतिशत गेहूं का परिवहन किया जा चुका है । इसके साथ ही 288 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किसानो के खातों में किया गया है।
इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा गेहूं उपार्जन केंद्रों- बैरसिया, ललई, रामपुरा, बालाचौन सिद्धिविनायक वेयरहाउस , कोठार, रायपुर, कृषि उपज मंडी करोद ,गोदर मऊ, कौड़िया मुगालिया छाप ,रातीबड़ इंपीरियल वेयर हाउस, कजलास, टीला खेड़ी, भौरी, पिपलिया जहार, पीर चौपड़ा, आदि का निरीक्षण किया गया व उपार्जन समितियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।
गेहूं उपार्जन का कार्य करने की अंतिम तिधि में 31 मई 2020 है। खरीदी हेत शेष किसानों ने खरीदी की अवधि 5 जून तक बढ़ाने हेतु खाद्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध किया है जिससे कि शेष सभी पात्र पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन किया जा सके व किसानों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
इस दौरान उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी बेरसिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल, अनुविभागीय विभागीय अधिकारी (पुलिस) व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।