आम सभा, हरिओम त्यागी/ग्वालियर ।
अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित हों, विलम्ब से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित माइनिंग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालय में अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित थे। इसलिए तीनों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। इसमें सहायक ग्रेड-3 रवि मुदगल, सहायक ग्रेड-3 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ मानचित्राकार रविन्द्र आर्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य भी साथ थे। कुछ मामलों में पूर्व में जारी किए गए आदेशों पर कार्रवाई अभी तक लंबित है। अनियमितता को देखते हुए अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को जाँच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मामले की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि कलेक्ट्रेट में अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके संबंध में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय की फाइलों को व्यवस्थित करने तथा कार्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।