आम सभा ब्यूरो/ग्वालियर ।
कलेक्टर अनुराग चौधरी रविवार को स्नेहालय का जायजा लेने पहुँचे। उन्होंने स्नेहालय में रहने वाले दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडीएम संदीप केरकेट्टा, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने स्नेहालय में काम करने वाले कर्मचारियों से वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह को निर्देश भी दिए कि यहाँ रहने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बच्चों को समय पर पोषणयुक्त खाना मिलना चाहिए। समय-समय पर चिकित्सक द्वारा रूटीन चैकअप किया जाए।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि यहाँ रहने वाले अधिकांश बच्चे मानसिक रूप से दिव्यांग हैं। इसलिए इन बच्चों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए। स्नेहालय में सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। साथ ही कैम्पस में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था ठीक रहे। यहाँ काम करने वाले कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें और समय-समय पर इसका निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं की निगरानी होती रहे।