– नाबालिक के साथ अपहरण एवं दुराचार के प्रकरण में था फरार
आम सभा, छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को फरार अपराधियों को तत्परता से पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त तारतम्य में थाना भगवा, चौकी घुवारा के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 233/17 धारा 363, 366, 376(2)n, 5/6, 3/4 पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी निवासी टीकमगढ़ का माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु चौकी प्रभारी घुवारा प्रमोद रोहित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जो तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त फरार स्थाई वारंटी आरोपी को टीकमगढ़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।