आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : जैसे ही जिले में लोक डाउन में 20 अप्रैल को शिथिलता आई सबसे पहले एक बड़ा रुझान चंदेरी में देखने मिला सुबह के समय पिछोर रोड पर पाडरी ग्राम के पास दो मोटरसाइकिल और एक बुलेरो वाहन की आपस में भिड़ंत हुई जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल था उसे अशोकनगर रेफर किया गया जिसकी अशोकनगर में ही इलाज के दौरान मौत हो गई।
चंदेरी क्या पूरे जिले में एक माह में जहां एक भी एक्सिडेंट की घटना सामने नहीं आई थी लेकिन जैसे ही 20 अप्रैल से लोक डाउन के नियमो में नरमी आई वैसे ही पूरा शहर रोड पर उमड़ पड़ा ऎसा लगा की चंदेरी शहर में कोरोना जैसी कोई बीमारी आई ही नहीं परिणाम स्वरुप लोग अपने घरो से मोटरसाइकिलो से धड़ल्ले से निकले जिसमें मोटर साईकिल और बुलरो की टक्कर हुई जिसमें 28 वर्षीय महिला वारो प्रजापति निवासी ग्राम दीदावनि और महेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। वहीं शंकर , धर्मवीर , सुमित्रा निवासी गोधन काफी गंभीर रूप से घायल हुए जिनका चंदेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।