Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ “शातिर वाहन चोर” को तलैया पुलिस ने धर दबोचा चोर से 04 दुपहिया वाहन जप्त

सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ “शातिर वाहन चोर” को तलैया पुलिस ने धर दबोचा चोर से 04 दुपहिया वाहन जप्त

आम सभा, भोपाल : फरियादी मसरूर खान पिता मोअजम खां उम्र-42साल निवासी-म.नं. 07 ग.नं. 02 चटाईपुरा बुधवारा तलैया भोपाल दिनांक 06/07/2020 को थाना तलैया उपस्थित आकर रिपार्ट किया कि उसकी सफेद रंग कि एक्टिवा जो घर के वाहर खडी थी कोई अज्ञात चोर उसे रात्रि में चोरी करके ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना तलैया पर अप.क्र. 641/20 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। चूंकि फरियादी द्वारा पूर्व में ही भोपाल आई अभियान से प्रेरित होकर अपने सीसीटीव्ही कैमरों को भोपाल आई एप से जोड़ा गया था.

जिस कारण आरोपी एक्टिवा वाहन चोरी करते हुये कैमरे में कैद हो गया , जिस संबंध में चोरी करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये गये तथा आरोपी की पतारसी हेतु टीम तैयार कर लगाई गई, इतवारा चौराहा पर सांय को वाहन चैकिंग के दौरान एक लडका दबला पतला, गोरा लाल रंग की शर्ट तथा काले रंग का पेंट पहने हये जो एक सफेद रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा गाडी से इतवारा से आ रहा था है जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस के देखकर भागने लगा जिसे टीम की मदद से घेरा-बंदी कर पकडा गया, जो पूछताछ पर अपना नाम अल्ताफ उर्फ गोलू पिता नवाव खां उम्र-23साल निवासी-मेघवारपुरा सुल्तानिया अस्पताल के पीछे इस्लामपुरा तलैया का होना बताया तथा VDP Portal की मदद से गाडी चैसिस नम्बर डालकर चैक किया गया तथा लडके से Activa के संबंध में पूछताछ की गई जो कुछ नहीं बताया।

सीसीटीव्ही फुटेज से मिलान करने पर लडका वही होना पाया गया जो फुटेज में दिखाई दे रहा था, जिससे सख्ती से पूछताछ पर 02 दिन पहले रात्रि में चटाईपुरा से उक्त वाहन को चोरी करना स्वीकार किया जिसे मय एक्टिवा वाहन के साथ थाने लेकर आये तथा सख्ती से पूछताछ की गई जो पूछताछ पर तीन ओर गाडी चोरी करना बताया एक सफेद रंग की एक्सेस 2/3 दिन पहले डीमार्ट के पीछे नीलम कालोनी से, एक मोटर सायकिल 5/6 दिन पहले बाम्बे अस्पताल श्यामलाहिल्स से, एक मोटर साईकिल 2/3माह पहले चटाईपुरा से चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार आरोपी के पास से थाना तलैया के अप.क्र. 641/20 धारा 379 भादवि एवं अप.क्र. 139/20 धारा 379 भादवि, थाना श्यामहिल्स के अप.क्र. 629/20 धारा 379, थाना जंहागीराबाद के अप.क्र. 164/20 धारा 379 भादवि के कुल 04 दोपहिया वाहन कीमती 02 लाख 25 हजार रूपये का मश्रूका बरामद किया गया। जिससे अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ की जाती है तथा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

सराहनीय भूमिका- थानाप्रभारी तलैया डी.पी.सिंह, सउनि रघुवीरसिंह, प्रआर गजराज, शैलेन्द्र, मनोज, आर0 नेपाल, प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)