Saturday , November 2 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भेल भोपाल / बस फीस में 40 % वृद्धि के विरोध में बीएमएस ने प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

भेल भोपाल / बस फीस में 40 % वृद्धि के विरोध में बीएमएस ने प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

आम सभा, भोपाल : भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में सैकड़ो की तादात में भेल कर्मचारी 30 अप्रैल 19 को तड़के सुबह 09 बजे एच आर विभाग एकत्रित हुए क्योकि इसी महीने भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित स्कूल में भेल कर्मचारियों के बच्चों को दो बार फीस वृद्धि कर डाला। एक बार 10% की फीस वृद्धि किया। वही पुनः 40 प्रतिशत स्कूल फीस एवं बस फीस की वृद्धि कर दिया।

जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने बीएमएस के नेतृत्व में एच आर विभाग घेरकर फीस में बेतहाशा वृद्धि को बापस लेनी की मांग किया एवं एच आर विभाग के अपर महाप्रबंधक विनय कुमार को ज्ञापन दिया। यूनियन के उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि यूनियन कठोर शब्दो मे प्रबंधन को आगाह किया कि कलेक्टर गाइड लाइन के विपरीत की गई फीस वृद्धि तत्काल बापस लिया जाय। फीस वृद्धि से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

आठवे वेज रिवीजन अच्छा नही कर कर्मचारियों के आर्थिक हितों पर आघात किया गया। वही फीस वृद्धि करके कर्मचारियों को दोहरी चोट पहुचाई गयी है। यूनियन द्वारा प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अतिशीघ्र फीस वृद्धि बापस लिया जाय नही तो कर्मचारियों में उपजे असंतोष के कारण औद्योगिक अशांति का जिम्मेदारी भी प्रबंधन की होगी।

यूनियन पूरी ताकत से इसका विरोध करता है अगर प्रबंधन गंभीरता पूर्वक विचार नही करता तो बीएमएस धरना प्रदर्शन एवं  टूल डाउन जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होगी। यूनियन के कमलेश नागपुरे, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रामनंदन सिंह, विजय सिंह रावत, रोहित कुमार, रमेश कुराड़िया, विनोद विशे, अश्वनी मौर्य, नितिन कोंडे, जगदीश मालवीय, ए रमेश, राकेश कोल, लक्ष्मण पटवा, मेहर चंद एवं पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)