आम सभा, भोपाल : काइम ब्रांच भोपाल द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए शातिर 08 अर्न्तराज्यीय अपराधियों को गिरफतार किया गया है। मुखबिर द्वारा दिनांक 06/06/2020 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई की भानपुर कचरा खंती के पास बने जैविक खाद्य बनाने वाली मशीन के पास 8-10 लोग इकट्ठा वैठे है जो ग्राम चोपड़ा के पास किसी सरदार के पेट्रोल पंप पर लूटने व डकैती डालने की योजना बनाने की बातें कर रहे है।
सभी लोग अपने पास हथियार, डंडे वगैरा लिये है। जो थोड़ी देर में रेलवे पटरी के किनारे-किनारे जाकर पेट्रोल पंप डकैती डालने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाने से टीम बनाकर मुखबिर सूचना के आधार पर भानपुर कचरा खंती जैविक मशीन के पास पंहुचे जहां देखा 8-10 लोग वैठे दिखे जिनके बाते छिपकर सुनी तो सभी पेट्रोल पंप मे उकैती डालने की योजना बना रहे थे।
जिन्हें पुलिस दल द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। कुल 08 आरोपियों को पकडा गया जिनके कब्जे से अवैध हथियार, मिर्ची पाउडर, रस्सी आदि सामान बरामद किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
गिरफतार आरोपीगणों ने उ. प्र. के लखनउ, कानपुर, इटावा, उरई एवं म.प्र. के राजगढ व रायसेन में चोरी/ लूट की घटना के संबंध जानकारी दी है। जिसके संबंध पृथक से पूछताछ कर संबंधित शहरो से जानकारी ली जा रही है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना काइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्रमांक 89/20 धारा 399,402 भादवि एवं 25/27 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी का विवरण :
01 हसनी पुत्र असमत अली 21 साल निवासी विदिशा रोड भानपुर, चश्मा बेचना।
02 आजम जाफरी पुत्र मुमताज अली 50 साल निवासी लीलाधर कालोनी, भानपुर चश्मा बेचना।
03 गुलाम अली पुत्र असमत अली 28 साल निवासी विदिशा रोड भानपुर भोपाल, चश्मा बेचना।
04 साहिल अब्बास पुत्र मुजाहिद हुसैन 19 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड करौद अमन कालोनी भोपाल, बेरोजगार।
05 अलीहैदर पुत्र सलीम अली 21 साल निवासी जुलवानिया कालोनी वडवानी हाल भागपुर भोपाल, चश्मा बेचना।
06 तनवीर खान पुत्र मुख्तार खान 23 साल निवासी अमन कालोनी हाऊसिंग बोर्ड करौंद भोपाल, बेरोजगार।
07 मुख्तार खान पुत्र मिर्जा यूसुफ अली 55 साल निवासी अमन कालोनी करौंद भोपाल, नग बेचना।
08 अबुतराव पुत्र आजम अली 24 साल निवासी विदिशा रोड भानपुर भोपाल, बेरोजगार।