आम सभा, भोपाल : सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) भोपाल मेंनेशनल शिडयुल्ड कास्ट फाईनेंशियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरशन द्वारा प्रायोजित श्मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट (प्लास्टिक प्रोसेसिंग) पर 03 माह का निःशुल्क गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह संयुक्त सचिव (ग्रामीण कौशल), ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से पधारे थे उन्होंने सिपेट की गतिविधियों तथा मशीनों पर चल रहे कार्यों का निरिक्षण किया.
सिपेट में उपलब्ध तकनीकी सेवाओं से वह काफी प्रभावित हुये उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में एसे कार्यक्रम लगातार होते रहें जिससे यहां के लोगों को इन कोर्स की जानकारी मिलती रहे तथा मध्य प्रदेश के लोगों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके यह प्रयास होना चाहिये.
इस कार्यक्रम मे सिपेट के प्रधान निदेशक ने नवीन प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुये इस कोर्स में शामिल होने के लिये बधाई दी और कडी मेहनत कर समाज में एक नया मुकाम हसिल करने को प्रेरित किया। आलोक साहू , मुख्य प्रबंधक (तकनीकी) ने सिपेट भोपाल के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दीतथा सभी का आभार व्यक्त किया.