दैनिक आम सभा, भोपाल : भोपाल विकास प्राधिकरण में भारत वर्ष का 70 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया , इस अवसर भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि रियल स्टेट के क्षेत्र में आज प्रतियोगिता का समय है हमे कदम से कदम मिला कर चलना है, ताकि निर्माण के कारोबार में संर्घष कर सके। हमारी संस्था के विकास के लिए हम सबको कृत संकल्पित होकर एक साथ मिलकर पूर्ण क्षमता से कार्य करना है। ताकि संस्था इस प्रतियोगिता के दौर में नये आयाम स्थापित कर सके।तब ही संस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी।
उन्होने प्राधिकरण के उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उद्बोधन का समापन किया , कार्यक्रम के अन्त में भोपाल विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री एस.के.तिवारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रदर्शित किया ।
कार्यक्रम में अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुती की गई और मिष्ठान वितरण किया गया है।