आम सभा, भोपाल : मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमुक्ति के लिए ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए, जय किसान ऋण मुक्ति योजना लागू की है, जिसके तहत 22 फरवरी 2019 से किसानों के ऋण खातों में इस योजना के तहत राशि जमा होना प्रारंभ हो जाएगी। योजना की प्रगति के बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराने हेतु सभी लोकसभा क्षेत्रों में पत्रकार-वार्ता आयोजित की जा रही है ।
इसी कड़ी में रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला रतलाम प्रभारी श्री मुनव्वर कौसर ने पत्रकार-वार्ता आयोजित की और मीडिया के समक्ष इस योजनाकी प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर रतलाम प्रभारी संजय दुबे और नगर निगम प्रतिपक्ष नेता सुश्री यास्मीन शेरानी भी मौजूद रहीं कौसर ने आगे बताया कि दिनांक 22.2.2019 को मुख्यमंत्री महोदय जिला रतलाम में इस योजना का शुभारम्भ करेंगे एवं आम सभा से किसान भाइयों को सम्बोधित करेंगे।