भोपाल। हरियाणा के सक्रिय नाट्य दल अभिनय रंगमंच एवं जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अभियान जे.एस.एल. थियेटर ऑन बाइक्स का काफिला आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जवाहर बाल भवन में पहुँचा।
इस अभियान के तहत दल द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, अच्छे बुरे स्पर्श, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने, स्वस्थ खान-पान अपनाने जैसे जरूरी विषयों पर पपेट शो द्वारा जवाहर बाल भवन के बच्चों को जागरूक किया गया। दल के सचिव मनीष जोशी का कहना है कि बेहतरीन डॉयलॉग, अभिनय, नृत्य और पपेट के माध्यम से बच्चों को बेहद सरल तरीके और हंसी मजाक में ये संवेदनशील विषय बड़ी आसानी से समझ आते है और इन्हें लम्बे समय तक याद रख पाते है।
जवाहर बाल भवन के संचालक डॉ. उमाशंकर नगायच ने बताया कि इस प्रकार के पपेट शो के माध्यम से संवेदनशील विषयों पर ना केवल लड़कियों को जागरूक करते हैं बल्कि लड़कों के लिये भी उतने कारगर साबित होते हैं ताकि वे भी अपनी माँ, बहनों और आस-पास की महिलाओं को एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद कर सकें।