आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। नगर में एवं आसपास के गांवों में आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है नगर के आसपास गांवों में आईपीएल मोबाइल पर सट्टेबाजी लगातार जारी है, एक महीने मे ही लखपति बन गए आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले बदमाश, हर दिन आईपीएल मैचों पर लाखों रुपए का खेल हो रहा है वहीं पुलिस सट्टेबाजी से अनजान बनी हुई है.
आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन चलता है सट्टे का खेल
सट्टे का खेल आईपीएल मैचों में खेल रही टीमों पर रुपया लगाया जा रहा है इसमें सटोरियों को दोगुने से लेकर चार गुना रुपए लौटाने का लालच देकर अलग-अलग टीमों की जीत हार पर रुपया लगवा रहे हैं यह सारा खेल ऑनलाइन चल रहा है कई लोगों को लालच देकर सट्टा आगे बढ़ाया जा रहा है इतना ही नहीं आईपीएल मैच में गांव से लेकर नगर में टीमों की जीत हार से लेकर उनकी एक-एक बॉल पर रुपया लगाया जा रहा है इसमें हर दिन लाखों रुपए का खेल हो रहा है.
हर मैच में बदलता है सट्टा लगाने वालों का कोड-वर्ड
पुलिस सटोरियों को पकड़ ना सके इसके लिए सटोरियों ने कोड-वर्ड में बात शुरू कर दी है ऐसे में रुपया लगाने से लेकर बॉल और जीत हार की फिक्सिंग के लिए सट्टोरी अलग-अलग कोडवर्ड का इस्तेमाल कर बातचीत कर रहे हैं इससे पुलिस उनका पता ना लगा सके यही नहीं सटोरिए सट्टे में हारने वाले को मोटे ब्याज पर कर्ज भी मुहैया करवाते हैं इसी के तहत उधार रुपए लेकर मोटे ब्याज में फंसा लिया जाता है कुछ ही दिनों में ब्याज मूल रकम से भी ज्यादा हो जाता है जिसे बह समय पर नहीं दे पाता है और कर्ज के दलदल में फंस कर चोरी जैसे कारनामों में लिप्त हो जाता है इसके चलते कई लोग रकम न चुका पाने वा माफिया की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं जिससे उनका परिवार रोड पर आ रहा है.