भोपाल। कांग्रेस के प्रादेशिक नेता नरेश ज्ञानचंदानी रविवार को चुनाव के बाद आभार व्यक्त करने और लोगों की समस्या सुनने कोलार के बंजारी डी-सेक्टर पहुंचे। यहां लंबे समय से पानी की कमी और ध्वस्त सीवेज नेटवर्क से परेशान लोगों ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई। साथ ही कॉलोनी की खराब एप्रोच रोड से भी हो रही परेशानी से अवगत कराया। कॉलोनी अध्यक्ष रामकिशन वर्मा और राजू देशमुख ने उन्हें बताया कि इस संबंध में उन्होने कई बार अधिकारियों और पूर्व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं हुई है।
ज्ञानचंदानी ने इस अवसर पर सबसे पहले चुनाव में मिले जनसमर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों को आश्वासन दिलाया कि वे समस्याओं को सुलझाने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे पूरे प्रयास करेंगे कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो। यदि किसी कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो लोग उन्हें इस संबंध में फिर से अवगत कराएं। ताकि हर समस्या का पूरी तरह से समाधान किया जा सके। इस पूरे कार्यक्रम में डॉ गौरव सक्सेना और नीलम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।