Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेडः ऑफर बुधवार, 4 मार्च 2020 को खुलेगा और शुक्रवार, 6 मार्च, 2020 को बंद होगा

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेडः ऑफर बुधवार, 4 मार्च 2020 को खुलेगा और शुक्रवार, 6 मार्च, 2020 को बंद होगा

मुंबई: एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड (‘‘कंपनी’’) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (‘‘आईपीओ’’) बुधवार, 4 मार्च, 2020 को खुलेगा। इस इश्यू का अंकित मूल्य 5 रु. है और प्राइस बैंक 295 रु. से लेकर 300 रु. प्रति इक्विटी शेयर है (‘‘इक्विटी शेयर्स’’)। इस आईपीओ में 350 मिलियन रु. तक के इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्यू हैं और ऑफर फॉर सेल में 5,700,000 इक्विटी शेयर्स हैं, जिनमें से लीड्स (मॉरिशस) लिमिटेड के 1,390,322 इक्विटी शेयर्स; टॉनब्रिज (मॉरिशस) लिमिटेड के 2,085,502 इक्विटी शेयर्स; कैम्ब्रिज (मॉरिशस) लिमिटेड के 769,917 इक्विटी शेयर्स, और गिल्डफोर्ड (मॉरिशस) लिमिटेड के 1,454,259 इक्विटी शेयर्स हैं। यह बिड/ऑफर शुक्रवार, 6 मार्च, 2020 को बंद होगा। बोलियां न्यूनतम 50 इक्विटी शेयर्स के लॉट में और उसके बाद 50 इक्विटी शेयर्स के गुणक में लगाई जा सकती है।

ये इक्विटी शेयर्स बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित हैं। कंपनी, आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में करने का प्रस्ताव देती हैः 1. 300 मिलियन रु. तक के अपने बकाया कर्ज की चुकौती/पूर्व-भुगतान के लिए अपने अनुषंगी – एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में कर्ज की राशि लगाकर कंपनी के समेकित उधारी में कमी; और; 2. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य। आगे, कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयर्स की लिस्टिंग के लाभों से विजिबिलिटी व ब्रांड इमेज बढ़ेगी और शेयरधारकों को तरलता प्रदान की जा सकेगी।

इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, इश्यू का इकलौता बुक रनिंग लीड मैनेजर (‘‘बीआरएलएम’’) है। 50 प्रतिशत इश्यू समानुपातिक आधार पर पात्र संस्थागत खरीदारों (‘‘क्यूआईबी’’) को आवंटित किया जायेगा। कंपनी और विक्रेता शेयरधारक, बीआरएलएम के परामर्श से विवेकानुसार 60 प्रतिशत क्यूआईबी हिस्सा को एंकर निवेशकों को आवंटित कर सकते हैं (‘‘एंकर निवेशक हिस्सा’’)। आगे, 15 प्रतिशत इश्यू, सेबी आईसीडीआर रेग्यूलेशंस के अनुसार गैर-संस्थागत बोलीदाताओं को आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा और 35 प्रतिशत इश्यू खुदरा व्यक्तिगत बोलीदाताओं को आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते वैध बोलियां इश्यू मूल्य पर या इससे ऊपर प्राप्त हों। एंकर निवेशकों को छोड़कर, सभी संभावित बोलीदाता केवल एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड एमाउंट (‘‘एएसबीए’’) के जरिए ही इश्यू में भाग लेंगे और अपने-अपने बैंक खाते का ब्यौरा प्रदान करेंगे, जिसे एससीएसबी द्वारा अवरूद्ध कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)