Sunday , October 13 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / बलरामपुर / जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन

बलरामपुर / जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन

आम सभा, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।

उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-03 सूरज कुमार सिदार एवं जल संसाधन विभाग के भृत्य सुरेन्द्र सिंह, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक पीएमजीएसवाई के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर राजेश दास एवं जिला पंचायत मनरेगा के सोनारसी सिंह तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक ग्रेड-03 संदीप एक्का एवं जिला कार्यालय के चौकीदार उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)