Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / हरिद्वार / बीइंग भगीरथ ज़रूरतमंदो के साथ-साथ पशुओं व जल जीवों को भी खिला रहे भोजन, सफ़ाई कर्मीयों को किया सम्मानित

हरिद्वार / बीइंग भगीरथ ज़रूरतमंदो के साथ-साथ पशुओं व जल जीवों को भी खिला रहे भोजन, सफ़ाई कर्मीयों को किया सम्मानित

नालों की सफ़ाई कर रहे सफ़ाई कर्मीयों को किया सम्मानित

आम सभा, हरिद्वार। लाॅकडाउन के पहले दिन से ज़रूरतमंदो को भोजन, जो जीवों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की बीइंग भगीरथ फाउण्डेशन की मुहिम अनवरत रूप से जारी है। फाउण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि टीम के स्वयंसेवी शहर के तमाम इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। रोजगार नहीं रहने पर परेशानी का सामना कर रहे सभी लोगों को प्रतिदिन भोजन पहुंचाया जा रहा है। फाउण्डेशन की ओर से शुक्रवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में नालों की सफाई कर रहे सफ़ाई कर्मचारियों को कोरोना योध्दाओं का सम्मान दिया गया।

शिखर पालीवाल ने बताया कि सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे हैं। लाॅकडाउन में शहर की सफाई में सफाई कर्मी रात दिन जुटे हुये हैं। परिवार से दूर रहकर आमजन को कोरोना के खतरे से बचा रहे सफाई कर्मियों का सभी को सम्मान करना चाहिए। आपसी समन्वय से ही लाॅकडाउन को सफल बनाया जा सकता है। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व सफाई कर्मियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। शिखर पालीवाल ने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम सेवा के माध्यम से अपनी पहचान को बनाए हुए है। लाॅकडाउन के चलते निराश्रित लोगों की सेवा करने से मन को प्रसन्नता मिलती है।

हज़ारों भोजन पैकेट लगातार समस्त हरिद्वार क्षेत्र में वितरित किए जा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में टीम के सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज फाऊंडेशन ने मछलियों को भी भोजन के रूप में आटे की गोलियां खिलाई। शुभम विश्नोई, आशु चौहान, ओमशरण गुप्ता, सन्तोष कुमार साहू, हितेश चैहान, तन्मय शर्मा, वेणु गोपाल त्यागी, मोहित विश्नोई, ओम पेंटर, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, शिवम चैहान आदि टीम के सदस्यों सराहनीय सहयोग निरंतर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)