Friday , October 4 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / धैर्य रखें सभी किसानों को मिलेगा फसल ऋण माफी योजना का लाभ – डॉ. गोविन्द सिंह

धैर्य रखें सभी किसानों को मिलेगा फसल ऋण माफी योजना का लाभ – डॉ. गोविन्द सिंह

आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर।  मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता विभाग, संसदीय कार्य, सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने दतिया के स्थानीय डाईट प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र एवं ताम्र पत्र वितरित किए। इस दौरान सेवढ़ा विधायक कुँअर घनश्यान सिंह, भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, कलेक्टर आरपीएस जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है। मुख्मयंत्री श्री कमलनाथ द्वारा शपथ ग्रहण के पश्चात् 52 मिनिट के अंदर किसानों के लिए ऋण माफी पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोग धैर्य रखें, सभी किसानों के ऋण माफ किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने हरे व सफेद फार्म भरे थे उनके खातों में दो लाख रूपये तक की राशि दी जावेगी। गुलाबी फार्म भरने वाले किसानों के खातों की जांच होगी इसमें जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पूरा कर्जा चुका दिया है, उन्हें दो लाख रूपये तक की राशि के साथ सम्मान पत्र दिया जायेगा।

सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सहकारिता कानून को मजबूत बनाया जायेगा। इसमें इस प्रकार की व्यवस्था की जायेगी कि घोटाला करने वालों का कोई स्थान नहीं रहेगा। पैसे का लेनदेन बैंक के माध्यम से ऑनलाईन होगा। इससे गड़बड़ी की शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने युवा स्वभिमान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण और चार हजार रूपये तक की राशि दी जायेगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कन्या विवाह के लिए 51 हजार रूपये की राशि दी जायेगी बिजली के बिलों में 100 यूनिट तक एक रूपये यूनिट लिया जायेगा। उन्होंने आवारा पशुओं के लिए गौशालायें बनवाने की भी बात कही।

कार्यक्रम में सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वचन पत्र के वादे निभाने में आगे है किसान कर्जे के जाल में न फसे इसलिए सरकार द्वारा कर्जा माफ कर किसानों को राहत दी जा रही है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर  आरपीएस जादौन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में 72 हजार 571 फार्म भरे गए है जिन्हें फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्धिवेदी द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी गिर्राज दुबे ने सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)