आम सभा, विदिशा : नेशनल पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी के आधार पर विदिशा जिले के बागरोद चौराहा क्षेत्र में किराना दुकान का व्यवसाय करने वाला युवक कोरोना पाजिटिव पाए जाने के उपरांत उक्त युवक की निकटतम सम्पर्क सूची में शामिल व्यक्तियों में से एक महिला का सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि कोरोना पाजिटिव चिन्हित मरीज का इलाज हेतु श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय में बनाए गए क्यूरेन्टाइन परिसर में भर्ती कराने हेतु चिकित्सीय टीम 108 वाहन सहित रवाना हुई है। ताकि कोरोना पॉजिटिव चिन्हित मरीज का चिकित्सकों द्वारा इलाज की प्रक्रिया सतत क्रियान्वित की जा सकें।