Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / ग्वालियर में बुधवार को 115 नमूनों की जांच निगेटिव आईं

ग्वालियर में बुधवार को 115 नमूनों की जांच निगेटिव आईं

आम सभा, ग्वालियर : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये भेजे गए नमूनों में से 115 नमूनों की जांच बुधवार को निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 2 हजार 280 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 2081 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। 103 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। इसके साथ ही 92 नमूनों की जांच आना अभी शेष है।

ग्वालियर में कुल 8 पॉजिटिव नमूनों की जांच अब तक प्राप्त हुई है। इनमें से 6 मरीजों को उपचार होने के पश्चात निगेटिव रिपोर्टें प्राप्त होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर घर भेज दिया गया है। 2 पॉजिटिव मरीजों का उपचार सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में किया जा रहा है।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 7 हजार 607 संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन किए गए कुल व्यक्तियों में से 5 हजार 878 व्यक्तियों का क्वारंटाइन समय भी पूरा हो गया है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के लिये 3 लाख 70 हजार 664 व्यक्तियों की मेडीकल स्क्रीनिंग भी की गई है। बुधवार को 121 नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के निवासियों से अपील की है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें। बिना किसी काम के शहर में भ्रमण न करें। अनावश्यक रूप से भ्रमण करते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। आम नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति प्रशासन द्वारा यथासंभव कराई जा रही है। नोवेल कोरोना संक्रमण के संबंध में जिले के किसी भी निवासी को कोई सूचना देना है अथवा जानकारी प्राप्त करना है तो कंट्रोल रूम नम्बर 0751-2646605, 2646606, 2646607 संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही वॉट्सएप नम्बर 7089003193 पर वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)