Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / गोरखपुर / अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 07 अपराधियों की गिरफ्तारी

गोरखपुर / अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 07 अपराधियों की गिरफ्तारी

आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर : श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महोदय डा0 सुनील गुप्ता के अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के रोकथाम के आदेश के अनुपालन में एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह के पर्यवेक्षण में, देखभाल क्षेत्र, कोरोना वायरस दृष्टिगत लाक डाउन ड्यूटी के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मय हमराह व.उ.नि. शोभनाथ यादव व चौकी प्रभारी कौआबाग उ.नि. राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी असुरन उ.नि. मदन मोहन मिश्रा, उ.नि. अशोक यादव, उ.नि. बबलू कुमार थाना शाहपुर मय फोर्स व स्वाट प्रभारी सादिक परवेज व उ.नि. चन्द्रभान सिंह मय टीम, के साथ मुखबीर की सूचना पर मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के नीचे पहुँचे जहाँ पर शराब तस्कर अपने वाहनों से आते हुए दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेर-घार कर उन सभी को पकड़ लिया गया जिनमें 07 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई तथा तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी के साथ करीब 7 बोरियों में 560लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद हुई। जिनसे पूछताछ की गई तो उन सभी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

1.सत्यम निषाद पुत्र गुरुदेव निषाद नि. – कठउर उर्फ सेमरा देवी, थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर।

2. प्रदुमन निषाद पुत्र पहलू निषाद नि. – कठउर उर्फ सेमरा देवी थाना रामगढताल जिला गोरखपुर

3. रामजनम निषाद पुत्र वकील निषाद नि. – खिरवनिया थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर

4. रामकृपाल निषाद पुत्र दीप चन्द्र निषाद नि. – खिरवनिया थाना रामगढ ताल जनपद गोरखपुर

5. किशन निषाद पुत्र तिरी निषाद नि. – कठउर उर्फ सेमरा देवी थाना रामगढताल जिला गोरखपुर

6. रमाकांत निषाद पुत्र सोनई निषाद नि. – नौसढ़ इन्द्रा चौक थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर

7. उमाशंकर निषाद पुत्र स्व. रामनगीना निषाद नि. तिनकोनिया नं. 3 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)