आम सभा, भोपाल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना छोला मंदिर के अंतर्गत पारस धाम कॉलोनी मे एक 06 साल की बच्ची गुम हो गयी है, जिसका आस पास पहचान वालों के यहाँ पता करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल एवं थाना छोला मंदिर को सूचित करते हुये जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 19 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पारस धाम कॉलोनी मे 06 वर्षीय बच्ची मुस्कान पिता आजाद खान खेलते-खेलते घर से बाहर आकर घर से दूर पहुँच कर रास्ता भटक गयी थी । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ स.उ.नि. रामकुमार, आरक्षक-3603 देवेन्द्र सिरोलिया, आरक्षक-2801 नारायण तोमर तत्काल पारस धाम कॉलोनी परिजनों के पास पहुँचे आसपास के क्षेत्र में पूंछताछ और तलाश की , बच्ची के मिलने पर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । डायल 100 सेवा की तत्परता से मासूम बच्ची मुस्कान सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पायी।