नई दिल्ली
जाती हुई सर्दी के बीच ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मगर इस बार सर्दी नहीं बल्कि बारिश और चक्रवात आफत बन सकता है। भारत के कई हिस्सों में लगातार बदलते मौसम के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती जैसी स्थिति बन रही है, जिससे असम और आसपास के राज्यों में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश बनेगी आफत?
आईएमडी ने बताया कि नागालैंड और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से 15 से 21 फरवरी के बीच पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खासतौर पर 19 फरवरी को असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
फरवरी के साथ ही देशभर में तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिनभर तेज धूप खिलने से गर्मी महसूस होने लगी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19-20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान में भी 17 से 19 फरवरी के बीच भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-20 फरवरी को बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, सुबह और रात में हल्की धुंध छा सकती है।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					