Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / उत्तरप्रदेश-पीलीभीत में एनकाउंटर टीम की बढ़ेगी सुरक्षा, आतंकियों को मारने पर खालिस्तानी पन्नू और नीटा दे रहा धमकी

उत्तरप्रदेश-पीलीभीत में एनकाउंटर टीम की बढ़ेगी सुरक्षा, आतंकियों को मारने पर खालिस्तानी पन्नू और नीटा दे रहा धमकी

पीलीभीत।

पीलीभीत एनकाउंटर पर आतंकी पन्नू और नीटा के धमकी भरे वीडियो के बाद शासन स्तर से भी पूरे मामले को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। उच्च अधिकारी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हैं। पीलीभीत जिले के अफसरों से पल-पल की अपडेट ली जा रही है।

माना जा रहा है कि धमकी भरा वीडियो आने के बाद शासन स्तर से आतंकियों का एनकाउंटर करनी वाली टीम की सुरक्षा बढ़ाई सकती है। पूरनपुर में 23 दिसंबर की सुबह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व केजेडएफ के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने धमकी भरे वीडियो जारी किए। बदला लेने की बात कही गई। इसके बाद से शासन स्तर से गंभीरता बरती जाने लगी। पीलीभीत में घटना से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है। बरेली जोन के अफसर भी पल-पल की जानकारी जुटा रहे हैं। माना जा रहा है आतंकियों के पूरनपुर आने के पीछे मददगारों का हाथ हो सकता है। पुलिस के अलावा कई बड़ी एजेंसियां इस दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। बताया जाता है कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शासन स्थिति के आधार पर एनकाउंटर करने वाली टीम की सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है। टीम में एसपी अविनाश पांडेय के अलावा 10 पुलिस कर्मी शामिल रहे थे।