आम सभा ब्यूरो/देवरिया ।
रत्नेश सिंह राष्ट्रीय प्रभारी हनुमान वाहिनी ने वताया कि राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी के कथा व्यास “”पूज्यनीय मनु जी महाराज राजस्थान “” के द्वारा राम चरित मानस का प्रारम्भ आज देवरिया के साकेत नगर से शोभायात्रा होते हुए कोतवाली से राघव नगर से बस स्टैंड से होते हुए साकेत नगर ग्राउंड, निकला जिसमे वहाँ की जनता ने बहुत बड़ी संख्या में शामिल हुए मुख्य यजमान श्रीमती जानकी देवी , सुरेश गुप्ता जी राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ देवरिया की जन समुदाय शामिल हुए