आम सभा, भोपाल : विगत दिवस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता एंवम सिंधी समाज के गौरव लालकृष्ण आडवाणी के प्रति एक चुनावी सभा के दौरान की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध बुधवार को सिंधी समाज द्वारा शीतला माता मंदिर पर राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ – हवन किया गया, इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की यह टिप्पणी उनकी मानसिकता का परिचय देती है आज सिंधी समाज द्वारा उनकी इस टिप्पणी के लिए उनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर समाज के लोगो ने आहुति डालकर ईश्वर से प्राथना की भगवान उनको अपने से बड़ो से बात करने के संस्कार सिखाए.
उन्होंने कहा कि आडवाणी जी केवल सिंधी समाज ही नही अपितु सम्पूर्ण भारतवासियों एंवम भारत के बाहर विदेशो में भी लोग उनका आदर करते है. भारत की हर राजनीतिक पार्टी का नेता उनको बड़े ही सम्मान और आदर से नवाजता है. इसलिए राहुल गांधी को ऐसे व्यक्तित्व के बारे में बोलने से पहले हज़ार बार सोचना चाइए एंव उनको खुले मंच के माध्यम से आडवाणी जी से माफी मांगनी चाइए. इस अवसर पर सिन्धु सेना महामंत्री अनिल ठारवानी ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा बुज़ुर्गों का आदर करना सिखाती हे बड़ों का सम्मान नहीं करना यह भारतीय संस्कृति नहीं हे।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत टीलारामपुर के अध्यक्ष हंसराज कृपलानी, महासचिव राजकुमार दयरामानी, सचिव राजेश पंजवानी, मनीष रामचंदानी, शानू आहूजा, अनिल मोटवानी, राजू, राकेश कृपलानी, राहुल दवानी, वंदना उद्वानी, माया वाधवानी, संतोष पूरी, बंटी बजाज, रवि बजाज, मोंटी केसवानी, विजय चांगलानी, विशाल मनवानी, मनीष मेघानी, चिराग वाधवानी, सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एंवम युवा साथी उपस्थित थे