Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / RRB group d 2018 exam date:कल नहीं शुक्रवार को जारी होगी परीक्षा तिथि, ऐसे देखें 29 Oct के बाद की एग्जाम डेट

RRB group d 2018 exam date:कल नहीं शुक्रवार को जारी होगी परीक्षा तिथि, ऐसे देखें 29 Oct के बाद की एग्जाम डेट

RRB Group D Admit Card 2018, exam date: रेलवे भर्ती बोर्ड 29 अक्टूबर के बाद के आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का शेड्यूल कल की जगह परसों यानि 19 अक्टूबर 2018 को जारी करेगा। आरआरबी की वेबसाइट पर 05 अक्टूबर को 26 अक्टूबर तक की परीक्षा तिथियां, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स जारी हुई थी। इससे पहले 16 अक्टूबर तक की परीक्षा की डिटेल्स जारी की गई थी। शेड्यूल जारी होते ही शेष उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट कौन सा होगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

rrb group d exam 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे GK के ये प्रश्न

RB Group D Exam Date 2018, city and shift details: यूं चेक कर सकेंगे अपनी डिटेल्स

स्टेप 1- चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं।

RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Ahmedabad, 

Ajmer,

Allahabad,

Bangalore, 

Bhopal. 

Bhubaneshwar, 

Bilaspur, 

Chandigarh, 

Chennai, 

Gorakhpur. 

Guwahati, 

Jammu. 

Kolkata, 

Malda, 

Mumbai, 

Muzaffarpur, 

Patna, 

Ranchi, 

Secunderabad, 

Siliguri, 

Trivendrm

स्टेप 2- वहां दिए गए गए ”परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी” या ”Login Link for Exam City and Date intimation” ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है। इसके लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं।

63000 पदों के लिए आयोजित हो रही है परीक्षा

rrb group d के 63000 पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएं (सीबीटी- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 17 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं।  इस बीच रेलवे ने 05 अक्टूबर शुक्रवार को 16 अक्टूबर के बाद का ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन अभी भी ये पूरा जारी नहीं किया गया है। 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक की परीक्षा तिथियों, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स जारी की गई थी। 27 और 28 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी। 29 अक्टूबर को और उसके बाद किस उम्मीदवार की परीक्षा किस दिन होगी, ये जानकारी 18 अक्टूबर को जारी होनी थी। लेकिन रेलवे ने अब ये तिथि एक दिन आगे बढ़ाकर 19 अक्टूबर कर दी है। यानी 29 अक्टूबर और उसके बाद की परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स 19 अक्टूबर को जारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)