Saturday , February 22 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / उत्तर प्रदेश रोडवेज में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती, इन तारीखों पर लगेगा रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश रोडवेज में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती, इन तारीखों पर लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 5000 महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. अब 17 और 20 फरवरी के अलावा 4 मार्च को भी रोजगार मेले लगने हैं. इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. परिवहन निगम में रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को अभी 3 अवसर और मिलेंगे. इससे पहले 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में मेला लगा था.

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से जिलों में रोजगार मेले लगाए लगाए जा रहे हैं. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, जबकि 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और 4 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन होगा.

भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर तैनाती दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों पर पांच फीसदी का वेटेज भी दिया जाएगा. महिलाओं को नियुक्ति उनके मूल जिले में ही दी जाएगी.

महिला कंडक्टरों को 2.02 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुसार भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 7.50 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा. रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर भी ऑनलाइन आवेदन क्षेत्रवार लिए जा रहे हैं. इसके लिए संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है. उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है.