आम सभा ब्यूरो, इन्दौर । लीडर्स ऑफ टूमारो अवार्ड से समानित डिजिटल मार्केटिंग कंसलटेंट पंकज तिवारी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी obabuji.com तथा शिक्षण संस्थान makingindiadigital.com के संस्थापक और संचालक पंकज तिवारी रीवा, मध्य प्रदेश निवासी ने 50 से ज्यादा ब्रांड के लिए सफल मार्केटिंग स्ट्रेटजी दी हैं। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए हाल ही में रेडिसन ब्लू इंदौर में आयोजित बेस्ट ब्रांड आफ मध्य प्रदेश 2019 कॉर्पोरेट अवॉर्ड में
“लीडर्स आफ टुमारो अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया। 15 अगस्त 2019 सिंगापुर में होने वाले एशिया लीडरशिप और एक्सीलेंस अवॉर्ड में भी उनका नाम नॉमिनेट किया गया है।