Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / निसान मोटर इंडिया ने मई 2023 में दर्ज की कुल 4631 यूनिटों की थोक बिक्री

निसान मोटर इंडिया ने मई 2023 में दर्ज की कुल 4631 यूनिटों की थोक बिक्री

• कुल 2618 यूनिटों की घरेलू थोक बिक्री

• निर्यात थोक बिक्री का आंकड़ा 2013 यूनिटों तक पहुंचा

• वर्ष दर वर्ष मई माह में 23% घरेलू विकास दर्ज हुआ

• 23% YTD घरेलू विकास दर्ज

आम सभा, गुरुग्राम।

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने मई 2023 के दौरान कुल 4631 यूनिटों की थोक बिक्री दर्ज करने की घोषणा की है। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 2618 यूनिटों की रही जबकि निर्यात थोक बिक्री का आंकड़ा 2013 यूनिटों का दर्ज किया गया। मई माह के दौरान, वर्ष दर वर्ष घरेलू बिक्री 23% थी और विव22 की तुलना में, संचयी YTD घरेलू बिक्री में भी 23% बढ़त दर्ज की गई।
राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान मैगनाइट की जबर्दस्‍त घरेलू मांग के चलते 23% बढ़त के चलते सकारात्‍मक माहौल जारी है। अब बेहद प्रतिस्‍पर्धी कीमत पर निसान मैगनाइट स्‍पेशल एडिशन गीज़ा की आकर्षक पेशकश ने ब्रैंड मैगनाइट को और मजबूती दी है।”
मई 2023 में लॉन्‍च मैगनाइट गीज़ा स्‍पेशल एडिशन के निम्‍न उन्‍नत फीचर्स ने इसे काफी लुभावना बनाया है-
• हाइ रेज़ोल्‍यूशन 22.86 सेमी (9 इंच) टचस्‍क्रीन
• वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्‍ले
• प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स
• ऍप आधारित कंट्रोल्‍स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग
• ट्रैजेक्‍ट्री गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा
• प्रीमियम बेज़ कलर सीट अपहोल्‍सट्री (वैकल्पिक)
• शार्क फिन एंटिना
बिग, बोल्‍ड और ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट को दुनियाभर के 15 बाजारों में निर्यात किया जाता है और हाल में सेशेल्‍स, बांग्‍लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई भी इन बाज़ारों में जुड़ चुके हैं। हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राइमरी एक्‍सपोर्ट मार्केट को यूरोप की बजाय पश्चिम-पूर्वी एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन, और कुवैत में स्‍थानांतरित किया है।
निसान मैगनाइट को एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए ग्‍लोबल GNCAP 4.0 द्वारा 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जो इस वर्ग में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा मानकों की पेशकश है। निसान ने हाल में अपने सभी वेरिएंट्स में, BS6 फेज़ 2 को शामिल करने के अलावा अतिरिक्‍त सुरक्षा फीचर्स भी पेश किए हैं, जिससे इसका मूल्‍यवर्धन हुआ है। इन सुरक्षा फीचर्स में, इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस), हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (एचएसए) और टायर प्रेशर मॉनी‍टरिंग सिस्‍टम (टीपीएमएस) भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)