Wednesday , February 5 2025
ताज़ा खबर
होम / विविध / कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक विष्णु खत्री

कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक विष्णु खत्री

भोपाल (बैरसिया), राजेन्द्र शर्मा। कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित किया। बैरसिया जनपद पंचायत सभागार में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से सम्मान निधि अंतरण की। साथ ही वर्ष 2023 के फसल बीमा की राशि का अंतरण किया।

इस दौरान विधायक विष्णु खत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली किसान सम्मान निधि किसानों को अंतरण की गई थी, अब राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि भी अंतरण हो गई है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हित को केंद्रित कर रही है। जिन परेशानियों पर पूर्व सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। उन सभी परेशानियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोकस कर रहे है। हमारी सरकार ने किसानों को केंद्रित करने महिला सशक्तिकरण को केंद्रित किया। इसके अलावा पिछड़ों को केंद्रित किया।

इस अवसर पर भाजपा महिला जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती नम्रता शर्मा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कुबेर सिंह गुर्जर जिला ग्रामीण महामंत्री लक्ष्मी नारायण शिल्पी एस डी एम आशुतोष गोस्वामी जनपद सी ओ दिलीप जैन कोआपरेटिव बैंक प्रबंधक समी उल्ला कुरेशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।