भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले सात दिन से बारिश हो रही है। यह दौर आठवें दिन रविवार को भी जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में मौसम बदला रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, कोहरा और बादल रहेंगे। इससे दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट रहेगी। शनिवार को भोपाल, धार, इंदौर, उज्जैन और बड़वानी में हल्की बारिश हुई। खजुराहो समेत कई शहरों में कोहरा भी रहा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव होने, चक्रवाती हवाएं और ट्रफ लाइन गुजरने से प्रदेश में ऐसा मौसम है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवात की एक्टिविटी अभी भी है। इसके चलते अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा।
यहां बदला रहेगा मौसम : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बादल छाए रहेंगे। वहीं, हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।