Friday , October 31 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / भारत-पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ का महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत, ‘दोनों देश शांति के लिए करेंगे काम’

भारत-पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ का महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत, ‘दोनों देश शांति के लिए करेंगे काम’

श्रीनगर
भारत-पाकिस्तान के बीच 'सीजफायर' का ऐलान होने पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है। उन्होंने फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप करने पर भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्ध विराम एक स्वागत योग्य कदम है। मुझे उम्मीद है कि दोनों देश इस क्षेत्र के लिए एक स्थायी शांति की दिशा में काम करेंगे।

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से पंजाब औऱ जम्मू में हमले किए। लेकिन भारत ने हर मिसाइल को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया। हालांकि, सीजफायर के बाद भी भारत पूरी तरह से सक्रिय है।

वहीं, भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी है। दोनों देशों के DGMO (Director General Of Military Operations) वार्ता के बाद 'युद्ध विराम' पर सहमति जताई गई। विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि दोनों देश के DGMO फिर 12 मई को बात करेंगे।