
आम सभा, भोपाल : मौसम बदलते ही बीमारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है । और इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए । शासकीय अस्पताल उन निजी संस्थाएं अपने अपने स्तर पर निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जैसे जागरूकता भरे अभियान चलाते रहते हैं । इसी कड़ी में राजधानी के अमराई खुर्द परिसर पार्क वार्ड क्रमांक 55 बागसेवनिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया । उक्त शिविर में मेदांता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसाइटी एवं द लायन सिटी ग्रुप इसके अलावा जयप्रकाश शासकीय चिकित्सालय की टीम ने मिलकर उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।संयुक्त मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.सिंह , प्रदेश कोऑर्डिनेटर भारती जैन , संभाग अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ,संभाग कोऑर्डिनेटर सेजी सैमुअल , जिला अध्यक्ष अरे जोसेफ एवं हमारे मेंबर आलोक श्रीवास्तव, स्नेहलता श्रीवास्तव , गणेश , निलेश ,अभिषेक , आयुष ,आनंद ,रितिक, सैमुएल , मनीष , अमन , शवन रेजी सभी ने मिलकर लोगों को जानकारी दी और सवास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये उचित सलाह दी ।
Dainik Aam Sabha