आम सभा, भोपाल : मां पहाड़ा वाली सेवा समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की निकाली जाने वाली बारात में घोड़ों के अलावा बगिया भी शामिल की जा रही है कुल मिलाकर दुलदुल घोड़ी, डीजे बैंड, ध्वज पताकाओं के साथ बग्गियों पर सवार होकर दूल्हे स्वर्ण जयंती पार्क से विवाह सम्मेलन स्थल की ओर रवाना होंगे
पार्षद व जोन अध्यक्ष के पुत्र खुशवंत का होगा सम्मेलन से विवाह
इस वर्ष सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री श्याम सिंह मीना व पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल मीना के पुत्र खुशवंत (सत्यम) का विवाह भी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन से होगा। पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने बताया कि सर्व समाज को शादियों में फिजूल खर्चे न करते हुए बच्चो की शिक्षा व बच्चो के भविष्य के लिए खर्च करना चाहिए समाज मे बदलाव लाने की ओर यह मेरा छोटा सा प्रयास है
समिति संरक्षक श्याम सिंह मीना ने बताया कि 30 जनवरी को नयापुरा पहाड़ी मंदिर स्थित न्यू दशहरा मैदान पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस दिन सुबह 9 बजे स्वर्ण जयंती पार्क से बारात आरंभ होगी जो पहाड़ी मंदिर तक पहुंचेगी! बारात का अनेक स्थानों पर कोलार वासियो द्वारा स्वागत किया जाएगा
बारात में डीजे, बैंड, घोड़ी, बग्गी, आतिशबाजी, ध्वज पताकाएँ और दुलदुल घोड़ी आदि आकर्षण के केंद्र रहेंगे, समिति अध्यक्ष दीपक प्रजापति के मुताबिक सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है