आम सभा ब्यूरो,महराजगंज ।
डाॅ. कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह सैंथवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी भावी प्रत्याशी 63 लोकसभा महराजगंज के अगुवाई में जनपद महाराजगंज में किसान मजदूर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया महराजगंज की जनता और जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया रैली के मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष (एम एल सी) समाजवादी पार्टी रहे ।