Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा, जनता हो रही परेशान

पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा, जनता हो रही परेशान

सिंगरौली
कचनी वार्ड क्रमांक 28 बढरिया टोला में नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छ अमृत जल नल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसेसे आमजन लोगों शुद्ध मीठा पानी मिल सके पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा है काफी कीचड़ हो गया है आमजन लोग को आवागमन में दिक्कत जा रही है समाचार के माध्यम से नगर निगम को अवगत कराना चाहता हूं