आम सभा, भोपाल : बीएचईएल भोपाल के ट्रांसाफार्मर विभाग द्वारा रिएक्टर शील्ड सिलेंडर्स के लिए विशेष आर्थिग तकनीक का विकास किया गया है। इस प्रकिया में कन्वेशनल प्रोसेस के जगह पर यूजर फ्रेंड्ली एवं समकालीन प्रक्रिया का प्रयोग किया गया है। इस नई तकनीक से शंट रिएक्टरों की उत्पादकता में वृधिद के साथ साथ जीरो डिफेक्ट शंट रिएक्टर का निर्माण किया जा सकेगा।
आर के सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, संतोष मीणा,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, एस. के. महाजन, अपर महप्रबंधक, अविनाश चंद्रा अपर महप्रबंधक, के दिशा निर्देश मे अमर प्रताप सिंह, उप प्रबंधक संजय कुमार, उपप्रबंधक एवं कुलदीप ध्रुव, उपप्रबंधक द्वारा इस तकनीक का विकास किया गया।