लखनऊ
हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया है, उस पर बवाल मच गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नारी वंदना की जगह, नारी का अपमान, निंदा और हर संभव शोषण व उत्पीड़न करना ही भाजपा का असली चेहरा है.
अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है कि ‘पहलगाम की पीड़ित महिलाओं के बारे में कहे गये भाजपा सांसद के इस कुत्सित बयान के लिए ‘निंदनीय’ शब्द लिखने से निंदनीय शब्द तक को आपत्ति होगी. नारी वंदना की जगह, नारी का अपमान, निंदा और हर संभव शोषण व उत्पीड़न करना ही भाजपा का असली चेहरा है, जो वीभत्स भी है और बेहद शर्मनाक भी. भाजपा दल नहीं नारी विरोधी मानसिकता का दल-दल है.’
दरअसल, हरियाणा के भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम हमले में अपने पति (सुहाग) को खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा जोश और भाव नहीं था. बीजेपी सांसद ने कहा जो ट्रेनिंग पीएम मोदी इस देश के लोगों को देना चाहते हैं अगर ये ट्रेनिंग उन पर्यटकों के पास होती तो तीन उग्रवादी 26 लोगों को नहीं मार सकते थे.
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					