भोपाल
 मोबाईल हर व्यक्ति की दैनिक अतिआवश्यक वस्तुओं का एक हिस्सा बन गया है मोबाईल के माध्यम से वह करखाने के अंदर अपने परिवार से अतिआवश्यक वार्ता, स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर लेता है।
मोबाईल हर व्यक्ति की दैनिक अतिआवश्यक वस्तुओं का एक हिस्सा बन गया है मोबाईल के माध्यम से वह करखाने के अंदर अपने परिवार से अतिआवश्यक वार्ता, स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर लेता है।
परन्तु प्रबंधन ने हमारी यूनियन से बिना वार्ता किये तुगलकी फरमान जारी किया जो सरासर गलत है पूर्व में भी हेवू बी.एम.एस.कई बार प्रबंधन के इस प्रकार के कृत्यों को अवगत कराकर विरोध करता आया है कि किसी प्रकार का कर्मचारी विरोधी कार्य न किया जाए।
हमारी यूनियन उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध है परन्तु इस प्रकार के प्रबंधन के कार्यों से उत्पादन बाधित होने पर पूरी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। अतः हमारी यूनियन मॉग करती है कि इस प्रकार के कर्मचारी विरोधी सकुर्लर को तत्काल वापस लिया जाए।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					