भोपाल
अपेक्स बैंक स्टाफ रिक्रियेशन क्लब भोपाल द्वारा समन्वय भवन भोपाल के सभागार में मध्य प्रदेश शासन के माननीय सहकारिता तथा खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में "ये शाम मस्तानी" रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ । आरंभ में बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता, क्लब के अध्यक्ष आर.एस.चंदेल, सचिव करुण यादव ने मंत्री जी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसके बाद मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल, किशोर कुमार फेम आलोक काटदरे एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम में विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आदमी के जीवन में तनाव को दूर करने का सबसे बेहतर माध्यम संगीत है और आप सभी ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 में सपरिवार इतना सुंदर आयोजन कर सहकारिता के मूल भाव को साकार किया है, इसके लिए सभी मेहमान कलाकारों के साथ आपके बैंक के कलाकार और उपस्थित सभी अधिकारी तथा कर्मचारीगण व उनके परिवारजन बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर उप सचिव सहकारिता मनोज सिन्हा के साथ सहकारिता विभाग व अपेक्स बैंक के वर्तमान व पूर्व अधिकारी व कर्मचारीगण ने सपरिवार आयोजन का भरपूर आनंद लिया । तत्पश्चात सभी ने भोज किया ।