भोपाल।
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी कटारा हिल्स आसपास की कई कॉलोनी के निवासियों को अहमदपुर पंप हाउस की मोटरों के खराब होने के कारण पानी नहीं मिला पिछले 5 दिन से बहुत कम दबाव से 10 मिनट पानी मिल रहा था लेकिन अब सभी मोटर खराब हो जाने के कारण बिल्कुल पानी नहीं मिला हजारों की आबादी हो रही परेशान अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ यह सब.
इसी बात को लेकर आज कॉलोनी वासी माननीय मंत्री पी सी शर्मा जी से मिले मंत्री जी ने तत्काल ए आर पवार साहब से बात कर समस्या के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए.