नई दिल्ली
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। दूसरे दिन स्टंप तक भारतीय टीम का पहली पारी में स्कोर 164/5 रन है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे। हालांकि, वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
रोहित ने की पारी की शुरुआत
पिछले 2 टेस्ट में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट में बड़ा बदलाव किया।
उन्होंने शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर किया।
उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम 11 में जगह दी गई।
ओपनिंग कर रहे केएल राहुल को 3 नंबर पर जगह दी गई।
ओपनिंग में भी रोहित बुरी तरह फेल रहे।
बुमराह ने लिए है 25 विकेट
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक काफी शर्मनाक रहा है। उन्होंने सीरीज में जितने रन बनाए हैं उससे ज्यादा विकेट तो जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में ले चुके हैं। रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक 22 रन बनाए हैं। दूसरी ओर भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह अब तक 25 विकेट अपने नाम कर चुके है।
पहला टेस्ट नहीं खेले थे रोहित
निजी कारणों के चलते रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कप्तानी की थी। दूसरी टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने 3-6 रन बनाए।
भारत को इस टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली।
तीसरे टेस्ट में हिटमैन ने 1 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					