Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / Ram Mandir: ISRO ने राम मंदिर की दिखाई सैटेलाइट से ली गई तस्वीर

Ram Mandir: ISRO ने राम मंदिर की दिखाई सैटेलाइट से ली गई तस्वीर

नई दिल्ली : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। शहर से लेकर गांव तक देश के कौने-कौन में राम नाम का गुणगान किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर श्रीराम छाए हुए हैं।

इसी मौके पर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने सैटेलाइट पर अयोध्या की तस्वीर जारी की है। ISRO ने इन फोटोज में 2.7 एकड़ में बना भव्य श्रीराम मंदिर को दिखाया है। साथ ही सरयू नदी भी फोटो में साफ नजर आ रही है।

बता दें, कि अंतरिक्ष में ISRO के 50 सैटेलाइट हैं। अयोध्या की तस्वीरों को हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर NRSS ने प्रोसेस कर तस्वीरों को जारी किया है। NRSS, ISRO का ही एक हिस्सा है। 16 दिसंबर 2023 को पिछले साल भी ISRO ने मंदिर का निर्माण चल रहा था, तब निर्माणाधीन राम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं।

अयोध्या धाम की सभी सीमाओं को किया सील

अयोध्या में शनिवार 20 जनवरी की रात से ही जिले सहित अयोध्या धाम की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रवेश की अनुमति बिना पास के किसी को भी नहीं दी जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री सहित अन्य सभी अतिथियों के गुजरने वाले रास्ते पर बने घरों का वैरिफिकेशन कर लिया है।

घरों के छतो पर कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवानों को मुस्तैद किया जाएगा। बगैर पास के एंट्री नहीं दी जा रही है। अयोध्या में 21 जनवरी को यानि आज 55 देशों के 100 VIP पहुंचेंगे।