आम सभा, हरिद्वार : इस मौके पर कुम्भ मेला अधीकारी दीपक रावत जी ने लोगो को कॅरोना से बचाने के उपाय ओर जागरूक किया साथ ही मैं अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह जी ने लोगो को कॅरोना संकट मैं प्रशाशन की ओर से हरसंभव मदद का अस्वाशन दिया rk के मिशन के संत दया दीपनन्द जी ने लोगो को अस्वाशन दिया है कि इस संकट के समय मैं rk मिशन की ओर से हर सम्भव मदद का अस्वाशन दिया है बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल जी ने बताया कि संस्था को ओर से गुरुग्राम से आये हुए.
चमेली जिले के सभी नागिरकों को सुबह नाश्ते मैं मैगी ओर दुपहर एवं रात्री के भोजन की व्यवस्ता निरंतर कराई जा रही है टीम निरतंर रोड पेंटिंग एवं शोषलमीडिया के जरिए जागरूकता संदेश दे रही है बीइंग भगीरथ निरंतर बहदराबाद श्यामपुर ज्वालापुर भूपतवाला ब्रह्मपुरी मैं भोजन वितरित कर रही है बीइंग भगीरथ की ओर से राहुल गुप्ता विपिन सैनी अंकित शर्मा मोहित शर्मा सुभम विश्नोई मोहित विश्नोई विणु त्यागी हितेश चौहान सचिन गांधी शिवम चौहान अनिकेत विशाल जॉन आदि मौजूद रहे.