दैनिक आम सभा, भोपाल ।
गोविंदपुरा विधानसभा विधायक कृष्णा गौर जी, एमआईसी सदस्य, वार्ड 72 पार्षद आशा जैन जी के द्वारा सबरी नगर में 12 लाख की लागत से कंक्रीट सड़क निर्माण, भानपुर बिहारी कॉलोनी में 8 लाख की लागत से नाली निर्माण, लीलाधर कॉलोनी में साडे आठ लाख की लागत से नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया ।
कार्यक्रम को कृष्णा गौर जी, आशा जैन जी, भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर जी के द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत एवं आभार मंडल महामंत्री राजू राठौर जी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजू लोधी जी, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश यादव जी, कामता प्रसाद गौर जी, गायत्री गायकबाड़ जी तथा रवि लोधी जी, बिंद्रपाल सिंह बाथम जी, सुबोध साहू जी, विजय गौतम जी, बीएस मरमट जी, पूनम प्रजापति जी, कमलेश गंगेले जी, विमलेश कुमार जी, कैलाश सोनी जी, श्रीनारायण दुबे जी, भागवती पटेल जी, रामा कुशवाहा जी, रंजीत कुमार जी, नंदकिशोर रैकवार जी, राजू लोधी जी, अनिल माली जी, बब्लेश रघुवंशी जी, अरविंद कोरव जी, नितिन कटारे जी एवं अनेकों पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे ।